Friday, July 30, 2010

Last 15 days that I can never forget!

Again, this time its over 10 days that I wrote something in here and no awards for guessing that I am going to start yet another post with my favourite excuse that the last couple of weeks have been quite busy for me. As always, the excuse is just an excuse and when I start thinking what I was busy in all these days, I can find just nothing, so, better to say that I was only "busy for nothing!" Well, better late than never and here I am with yet another boring post to eat away your mind in pieces with it.
From the start of this year, my blog has mostly been a Hindi blog with only just one post coming in English and that too over 6 months back. Writing in Hindi has been fun for me and also a way to show my respect to my mother tongue. It feels lovely to be a part of Hindi blog-world and I am proud to be one. But this doesn't mean that I don't want to write things in English. All these months, there have been time when I wanted to write something in English, but just could not. In fact, I have spent many hours thinking to maintain separate blogs in Hindi and English and such thoughts have taken a great share of my time when I am that "busy for nothing." Every time, when such impulses of creating a whole new blog comes in my mind, I just think of my attitude towards this blog and the impulse again gets dormant without any effort. Anyways, here I am with a hope that I always be regular on my blog and also that I be able to manage a balance between both languages.
Anyways, so many things already said about me being "busy for nothing" stuff, but let me clear this time that it is not completely true. In 15 days, if you have spent almost 40 hours in internship duty at the Dermatology OPD, some uncountable hours on facebook, a few on blogging and still fewer in studies, and rest in watching 2 and a half seasons of 'Friends', then, I don't think one can call it being "busy for just nothing." Although, as far as counting some constructive work is concerned, these 15 days have just got nothing but hey, technically, I am busy in a lot of things.
4 months of my internship duty are almost over and the last station that I crossed is Dermatology. Last 15 days were spent sitting in the Dermatology OPD. I even based my last post on this duty. Today, when this duty is over, I am sitting, thinking in retrospection and also introspection as to what I got to do and learn in these 15 days. When I am thinking back, what I can remember is just sitting and watching the filthy nodules, the dirty ulcers, ugly pus draining wounds, crying children, ailing patients, tense faces and hapless characters and to add to those, many soaring penises. Can these all things make anyone happy about his job that he himself has chosen with complete authority? Yes they can. They can make you happy when you follow them a week later when the nodules have subsided, the ulcers healed, wounds closed, the child is enjoying yet again and you see smile on the faces. Its an irony for us doctors that we have to make money and feed ourselves by other's ailments but this is the happiness of curing these ailments that matters the most for us.
When I entered into MBBS life, there was a common parlance about the Dermatology department, that you never get a disease there that kills or heals or panics you out. As far as my views about this particular department was concerned, I was not very interested in it, maybe, because of the physical ugliness of the lesions involved. I entered this department 15 days back with the same views and the first day itself was so very annoying and, sometimes, nauseating for me. A few days went like that but then, I started liking it and today after completing my tenure there, I must be the saddest person of the group of other 17 person who joined the duty with me.
What changed my views was the happiness that I saw on the faces of person who were treated during this period. A man who has a cancer inside his body has only a physical lesion that nobody can see from outside and he has to suffer only the physical aspects of the disease, but if he has the lesion on his skin then what he has to go through is not only the physical pain but also a social suffering that is associated with almost each and every skin disease. The social stigmata attached to every skin disease makes its patient a sinner and hence, gives a pain of rejection and isolation that is even more intense than a pain of cancer inside his body. Treating such diseases doesn't only cure that patient of his lesion but also helps him regain his place in the society. This is what I love about being in this department. My whole 15 days would have been gone in condemning Dermatology but for my senior working there I am here praising it. She was the one who pointed out this beautiful aspect of this subject to me. I am really grateful to her for this. Thank You Di!
Sitting here in front of my lappy and writing the post, I am actually reliving each and every moment of last 15 days that I spent in that department. In the 4 months of my internship duty so far, I think, these 15 days were the best and probably, will be the best when I complete the whole year of my duty. I am remembering everything I did there and except the first day, every other day is getting a smile on my face. There are a lot of things and memories that I am gonna cherish the whole life. Where Roy Sir's scary big eyes staring from just above his glasses easily took the hell out of me, there, at just the next moment, his smile restored my belief in myself. Arjun sir's ever smiling character and Binod sir's hilariously lovely conversation with patients are something that can never be forgotten. Teasing Niti di for treat and managing to get a samosa treat from Roy sir is cherishable for lifetime. And then how can the fantastic diagnoses made by us students in that OPD be forgotten. Calling a Tinea's simple lesion Zoster or diagnosing Plantar Hyperkeratosis for a dirty sole is something that I will remember in my whole life. And last of all, what made these 15 days even more enjoyable and special was the presence of my "HER" with me sitting beside me every single day. Certainly, I am not going to forget these wonderful days!!!

Monday, July 19, 2010

कुष्ठ रोग कब तक समाज का कोढ़ बना रहेगा?

पिछले हफ्ते कोई ब्लॉग नहीं लिख पाया। कारण कुछ ख़ास नहीं था, बस, पढाई की थोड़ी टेंशन और कुछ निकटतम मित्रों से हुई अनबन ने सारा खेल बिगाड़ दिया। खैर, 16 तारीख को साल भर लम्बी चलने वाली इंटर्नशिप ड्यूटी का पहिया चर्म रोग विभाग में आकर रुका। 3 दिन चर्म रोग विभाग के OPD में ड्यूटी करने के बाद कैसा लग रहा है, क्या महसूस कर रहा हूँ, ये सब बाद में कभी बताऊंगा। इस पोस्ट में ख़ास तौर पर कुष्ठ रोग के बारे में कुछ बातें आपसे बांटना चाहता हूँ।
अभी जब आपने 'कुष्ठ रोग' शब्द पढ़ा होगा तो आपकी नज़रों के सामने आपके शहर के सबसे बड़े मंदिर की सीढियों का नज़ारा आ गया होगा। ट्रेन का इंतज़ार करते वक़्त प्लेटफोर्म पर भीख मांगते भिखमंगे याद आ गए होंगे। कुष्ठ रोग से कोई भी आम आदमी सबसे पहले ऐसी ही तस्वीर मन में बनाता है। टेढ़े-मेढ़े, बिना अँगुलियों के हाथ-पैर, उनपर वो लाल रंग के घाव, और वो सब कुछ जो उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसी ही कुछ सोच मेरी भी थी इस बीमारी के बारे में। साढ़े चार साल की पढाई में कई बार इस बीमारी के बारे में पढ़ा मगर किताब में लिखी गयी बातों को नज़र से देखी हुई हकीकत के सामने तवज्जो नहीं दे पाया। डाक्टर होकर भी इस बीमारी के सिर्फ अंतिम भयानक रूप को ही समझ पाया था। कभी इस ओर ध्यान नहीं दे पाया कि ऐसी स्थिति किसी मरीज की अचानक नहीं होती। इस स्थिति तक पहुचने से पहले ही वहाँ तक पहुचने से इसे रोका जा सकता है।
जब पहले दिन चर्म रोग की OPD बैठा तो दंग रह गया। आने वाले हर 10 मरीजों में 2-3 कुष्ठ रोग के मरीज ही रहते थे। सही मायनों में कुष्ठ रोग से मेरी मुलाक़ात उसी दिन हुई। एक भला-पूरा स्वस्थ आदमी कमरे में प्रवेश करता है और हमारा ध्यान अपने हाथ पर के एक हलके रंग के धब्बे की तरफ ले जाता है। उस धब्बे की पड़ताल के बाद पता चलता है कि वो कुष्ठ रोग का ही एक धब्बा है। कुष्ठ रोग के अंतिम रूप, जो हमें भिखमंगों में दिखता है, की कल्पना से ही मन सिहर जाता है, मगर इस शुरूआती रूप को देखकर ऐसा कुछ भी नहीं होता। आदमी पूरी तरह से स्वस्थ होता है। कई बार तो एक धब्बे के सिवा और कोई शिकायत भी नहीं होती मरीज को। ऐसे मरीजों का इलाक्स संभव ही नहीं बल्कि आसान भी है। 6 महीने या साल भर चलने वाली दवाईयां सरकार की तरफ से मुफ्त में मिलती हैं। इलाज़ होता है और लोग ठीक भी होते हैं। इतने सरल इलाज़ के बावजूद भी हमें मंदिरों, तीर्थ-स्थानों और रेलवे प्लेटफोर्म पर ऐसे मरीजों की कोई कमी महसूस नहीं होती। यह अपने आप में इस समाज के मुंह पर एक तमाचा है। एक आदमी जो अपना सारा काम बिना किसी दिक्कत के कर सकता है वो कुछ सालों के अंतराल में एक ऐसी स्थिति में पहुच जाता है जहां उसके सिवा भीख मांगने के अलावा कोई चारा नहीं बचता, ये सिर्फ और सिर्फ हमारे समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता की कमी के कारण है। मेरे जैसा डाक्टरी का विद्यार्थी जब इस बीमारी के बारे के सिर्फ एक ही रूप को पहचानता है तो औरों का क्या कहना।
कई बार ये सवाल उठ चूका है कि इलाज़ होते हुए भी इन मरीजों की तादाद में कोई कमी क्यूँ नहीं आती। ठीकरा कई बार मेडिकल साइंस पर और स्वस्थ्य विभाफ पर फोड़ा जा चूका है मगर ऐसा होना सिर्फ मेडिकल साइंस की नाकामी के कारण ही नहीं हो सकता। इसके पीछे एक बड़ा कारण समाज में इस बीमारी के प्रति फैली कुधारणाएं हैं। आज भी मरीज को दवाइयां देने वक़्त यह बतलाने में डर लगता है कि उसे क्या रोग हुआ है। इस बीमारी में मिलने वाली शारीरिक पीड़ा के साथ साथ इसे जान जाने के बाद एक मानसिक पीड़ा भी मरीजों को सहनी पड़ती है। इस बीमारी को पाप की निशानी मानने वाले इस समाज में अलग-थलग रह जाने का डर मरीजों को सताने लगता है। किसी से वो अपने कष्ट को बाँट नहीं पाते और स्वयं में घुटते रह जाते हैं। डर सिर्फ उसकी इस मानसिक पीड़ा का ही नहीं लगता हमें, बल्कि हम इलाज़ के प्रति उस मरीज के विश्वास को लेकर भी शशंकित रहते हैं। जैसे ही उसे पता चलता है कि उसे कुष्ठ रोग है वैसे ही वो सोचता है बनारस के घात पर गंगा स्नान करने का। और भी न जाने कितने अंध-विश्वास सदियों से जुड़े हैं इस बीमारी से जो आज भी इलाज़ के प्रति मरीजों के विश्वास को खोखला बनाने के लिए काफी हैं। समाज में इस बीमारी को कोढ़ का नाम दे दिया गया है। कोढ़ शब्द शायद पहली बार इस बीमारी के लिए ही उपयोग किया गया था मगर इस शब्द का उपयोग धड़ल्ले से हिंदी साहित्य वाले अपनी रचनाओं में हर उस चीज के लिए करते हैं जो घृणित है और जिन्हें समाज पाप का द्योतक मानता है।
ऐसी सोच रखने वाले हमारे समाज में जहां पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी भी कुष्ठ रोग के एक नाम का प्रयोग इस तरह से करते हैं उस समाज में इसके रोगियों के लिए क्या स्थान होगा ये समझ पाना बड़ा ही आसान है। दोष सिर्फ समाज का हो, ऐसा नहीं हो सकता। बराबर के भागीदार खुद खुस्थ रोग से पीड़ित रोगी भी हैं। ऐसे कई भिखमंगे आसानी से दिख जाते हैं जो इस रोग का बहाना करके काम करने की मेहनत से भीख मांग कर जी लेने की ज़िल्लत को ज्यादा आसान समझते हैं। कई भिखमंगे ऐसे होते हैं जिनका रोग ऐसी स्थिति में होता है जब उन्हें ठीक किया जा सकता है मगर वो इलाज़ नहीं करते और भीख मांगने में जुटे रहते हैं। सावन का महिना आ रहा है। सुल्तानगंज से देवघर कांवर लेकर चले जाइए। सैंकड़ों भिखमंगे ऐसे मिल जायेंगे जो अपने हाथ-पैर पर नेल-पोलिश लगाकर इस बीमारी का ढोंग करते नज़र आयेंगे। जब तक लोग इसी तरह से इस बीमारी का उपयोग इस घृणित कार्य के लिए करते रहेंगे, तब तक समाज इन्हें घृणा की नज़रों से देखता रहेगा। और तब तक इन रोगियों को समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान पाने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। जरूरत है, खुद को सजग करने की, समाज को सजग करने की। मेडिकल साईंस तैयार है इससे लड़ने के लिए, पहल आप कर के तो देखिये। कोशिश कीजिये, इस कोढ़, जो समाज के मुंह पर यह बीमारी खुद है, को जड़ से मिटाने की। ये संभव है, चलिए हाथ बढ़ा कर देखते हैं!!!

Monday, July 12, 2010

शकीरा का वक्का-वक्का, शीला का हक्का-बक्का न बन जाए!

अभी कल रात ही दुनिया का सबसे बड़ा मेला ख़त्म हुआ। फुटबाल विश्व कप का रंगारंग समापन कल रात स्पेन की जीत के साथ हो गया। एक महीने से ऊपर चले इस मेले ने पूरे विश्व को खूब झुमाया। आज जब विश्व कप ख़त्म हो चुका है तो शायद एक महीने के बाद रात में चैन से बिना किसी मैच की चिंता के सो पाऊंगा। सोचता हूँ तो महसूस करता हूँ कि एक अजीब सी बेरोजगारी आ गयी। सुबह उठकर पिछले दिन के मैच के बारे में सोचना, आगे आने वाले मैच के लिए पूर्वानुमान लगाना और रात में बैठ कर मैच देखना, एक महीने कैसे बीत गए पता नहीं चला। आज पूरी दुनिया पिछले महीने के ऐतिहासिक अनुभव के बारे में ही बात कर रही है। हर तरफ स्पेन की पहली विश्व कप सफलता सुर्खियाँ बटोर रही है, होलैंड के लिए हर तरफ आह निकल रही है। बड़ी बड़ी टीमों की असफलताएं अपना कारण ढूंढ रही हैं, वहीँ, बड़े बड़े सितारे, जो यहाँ न चल सके, अपनी किस्मत पर रो रहे हैं। शकीरा का गीत हर होठ पर गुनगुनाया जा रहा है तो पौल बाबा अचानक हीरो बनकर उभर आये हैं। इन सब के साथ एक बात और है जिसने दुनिया को हिला कर रख दिया है। ऐसी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार अफ़्रीकी सरजमीं पर हुआ और बस क्या हुआ!!!
दक्षिण अफ्रीका को जब इस महाकुम्भ का आयोजन सौंपा गया था तब हर ओर इसे लेकर एक अनिश्चितता ने घर बनाया था। फ़ूटबाल विश्व कप पहली बार अफ़्रीकी महादेश में खेला जाने वाला था। अफ्रीका की छवि आज भी दुनिया में गरीबी, बीमारी और आतंरिक कलहों से जूझते देशों की ही है। ऐसी छवि को बदलने का अफ्रीका के लिए इससे बढ़िया मौका शायद दुबारा नहीं मिल पाता। आज जब विश्व कप संपन्न हो चुका है तो अफ्रीका गूँज-गूँज कर इस सफल आयोजन की गाथा पूरे विश्व को सुना रहा है। उसकी क्षमता पर प्रश्न उठाने वाली हर ताकत आज उसके सामने नतमस्तक है। अफ्रीका को ताकत न समझने वालों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा मारा है इस विश्व कप ने। आज पूरा विश्व भले स्पेन की जीत का गुणगान कर रहा हो मगर हर तरफ हर आँख में अफ्रीका के लिए इज्ज़त है।
फ़ूटबाल विश्व कप ख़त्म हो चुका है। 82 दिनों के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा खेलों का मुकाबला शुरू होने वाला है। इस बार भारत में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन अक्टूबर में होने जा रहा है। अफ्रीका की सफलता के बाद दुनिया आँखें खोले भारत की तरफ देख रही है। हालांकि राष्ट्रमंडल खेल फ़ूटबाल विश्व कप के मुकाबले थोडा कमजोर पड़ जाता है मगर फिर भी पूरे विश्व की न सही, कम से कम, आधे विश्व की नज़रें तो जरूर रहेंगी भारत पर। ऐसे में एक डर मन के अन्दर घर कर गया है। दक्षिण अफ्रीका की अद्वितीय सफलता के बाद अब हर मामले में भारत की तुलना उससे की जाएगी। जिस देश में सामाजिक भेदभाव के खिलाफ जंग एक भारतीय, गाँधी, ने छेड़ी थी, आज वही देश भारत को ऐसी टक्कर दे रहा है। और जिस प्रकार की तैयारियां चल रही हैं, उस हिसाब से तो ऐसा पूर्वानुमान लगाना कतई गलत नहीं होगा कि गाँधी का देश उन्हीं के अनुयायी मंडेला के देश से हार जायेगा।
खेलों की तैयारी के नाम पर न जाने कितने पैसे बहाए जा चुके हैं और फिर भी अभी तक काम पूरा न हो सका है। दिल्ली सरकार समय पर काम ख़त्म कर लेने का आश्वाशन कई बार दे चुकी है। केंद्र सरकार भी पीछे नहीं रहा है ऐसे आश्वाशन देने में, मगर सच्चाई आये दिन समाचार चैनलों पार आती ही रहती हैं। जब भी कोई खुलासा होता है तो केंद्र सरकार दिल्ली सरकार पर दोष मढ़ती है और दिल्ली सरकार भारतीय ओलम्पिक संघ पर। ऍम एस गिल, शीला दीक्षित और सुरेश कलमाड़ी के इस आपसी झगड़ों में, डर लगता है, कहीं भारत का आत्मसम्मान न दावं पर लग जाए। शीला दीक्षित लगातार तीसरी बार चुनकर दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी की जैसी हालत है उस हिसाब से शीला दीक्षित का चौथी बार चुन कर आना भी पक्का ही लगता है बशर्ते वो कांग्रेस हाईकमान के सामने 'जय सोनिया, जय राहुल' का उदघोष करती रहें। ऐसे में कहीं शीला की दिल्ली ऐन मौके पर गच्चा न खा जाये। एक डर लगता है, जहां अफ्रीका के लिए शकीरा ने वक्का-वक्का किया, वहीँ दिल्ली के लिए शीला हक्का-बक्का न कर डालें!!!

Saturday, July 10, 2010

तस्वीर जिसने फोटोग्राफर की जान ले ली मगर हमारी आँखें न खोल सकीं

कुछ महीनों पहले न्यूज़ चैनलों पर एक विडिओ फुटिंग आई थी। एक सब-इंस्पेक्टर को सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर ही पड़े पड़े तड़पते हुए और फिर मरते हुए दिखलाया गया था।



इस विडिओ के आने के बाद कई तरह की बहस छिड़ी थी मीडिया में। क्या कैमेरामैन का इस तरह से किसी के मरने तक उसका फुटेज निकालना जायज़ था? क्या उसे उस आदमी की सहायता नहीं करनी चाहिए थी? ऐसे कई सवाल उठे थे उस वक़्त आज की पत्रकारिता को लेकर। उसी समय एक और तस्वीर की बात भी उठी थी। 1993 में ली गयी सूडान की उस तस्वीर में भूख से अधमरी एक बच्ची को कैंप जाते वक़्त थोडा रुककर दो साँसें लेते दिखाया गया था जब उसके बगल में एक गिद्ध आकर बैठ गया था। केविन कार्टर नाम के उस फोटोग्राफर को उस तस्वीर के लिए सम्मानित किया गया मगर मानवता के नाते कई सवाल भी उनके ऊपर उठाये गए थे। अफ्रीका के जंगलों और गरीब देशों में, जहां ऐसी बातें आम थी, उन्होंने भूखमरी और गरीबी की ऐसी कई तस्वीरें खिची थी। बाद में इन्ही तस्वीरों के वेदना को वो खुद सहन नहीं कर पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। कुछ महीनों पहले जब इस तस्वीर का ज़िक्र हमारी मीडिया कर रही थी उसी समय से इसे देखने की जिज्ञासा मन में थी। आज वो तस्वीर मिली है। आपमें से कईयों ने देखी भी होगी मगर फिर भी यहाँ लगा रहा हूँ उस मन को दहला देने वाली तस्वीर को।
इन बातों को यहाँ पर दिखाकर एक बार फिर उस बहस को नहीं छेड़ना चाहता हूँ न ही उसमे अपना कोई योगदान देना चाहता हूँ। शायद उस कैमेरामैन और इस फोटोग्राफर ने जो बात उठानी चाही थी वो इस बहस के तले कहीं दब कर रह गयी। शायद उन्होंने ये तस्वीरें हमारे पास लाने की कवायद सिर्फ इसलिए की हो ताकि हमारी आँखें खुल सकें और हम आगे ऐसी घटनाओं से बचें। एक सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए ली गयीं ये तस्वीरें अपना काम न कर सकीं। सड़क पर आज भी लोग मर रहे हैं और हम आराम से अपनी AC गाडी में बैठे शीशे उठाये हुए बगल से निकल जाते हैं। आज भी अफ्रीका के देशों में बच्चे भूखमरी की भेंट चढ़ रहे हैं, आज भी उन्हें चील और गिद्ध अपना शिकार बना रहे हैं। वक़्त बीत चुका है, ये तस्वीरें इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं मगर हमने कितनी आसानी से अपने कर्त्तव्य को ठेंगा दिखाकर इन तस्वीरों के औचित्य पर सवाल खड़ा कर दिया है। मैं इन फोटोग्राफरों के कृत्य को न्यायसंगत नहीं कह रहा। निश्चित ही उन्हें तस्वीर खीचने के साथ साथ इन जान को बचाने का भी जतन करना चाहिए था। मगर इन तस्वीरों को सिर्फ इस गलती के लिए बिलकुल नकार देना शायद हमारी भूल ही है।

Thursday, July 08, 2010

मन का डर, शायद...

एक बार फिर ब्लॉग पर कुछ हलचल हुए कई दिन हो गए। पिछले लगभग एक महीने से अस्पताल में भी कोई व्यस्तता नहीं है। इंटर्नशिप ड्यूटी का ये दौर अभी ऐसे विभागों से गुजर रहा है जहां जाना जरूरी नहीं है इसलिए ज्यादा समय किताबों के साथ घर पर ही बीत गया। थोड़ी पढाई, ढेर सारा आराम, यही दिनचर्या बन कर रह गयी है। पिछले कुछ दिनों से, हालांकि, कुछ पारिवारिक उलझनों में उलझ कर रह गया हूँ। माँ के शब्दों में कहूं तो कोई ग्रह-गोचर का साया लग गया है परिवार पर। पहले माँ की तबीयत थोड़ी सी खराब हुई, फिर मौसी की, फिर मामी की और अब खबर आई है कि 6 महीने की भतीजी की तबीयत खराब हो गयी है। एक से छुटकारा मिलता नहीं कि दूसरी बुरी खबर दस्तक दे देती है। सबसे बुरी बात तो ये रही कि बीमारियों की गंभीरता भी उनके क्रमशः ही बढती जा रही है।
डाक्टर हूँ, गंभीरता को समझ सकता हूँ, इन बीमारियों से मरीजों को मरते देखा है और यही कारण है कि डर रहा हूँ। छोटे-छोटे ग्रह कहीं कोई बड़ा हादसा न पैदा कर दें। कुछ भी सही नहीं लग रहा। हर वक़्त मन डरा सा रह रहा है। फ़ोन पर आये किसी भी बीप के साथ दिल की धड़कन तेज़ हो जाती है। लगता है, अब क्या हुआ। कोई बुरी खबर नहीं मिलती तो मन थोडा शांत होता है मगर फिर वही सारा मंजर आँखों के सामने आने लगता है। चूँकि डाक्टर हूँ, इसलिए अपने आप को संभालना पड़ता है। माँ के सामने मैं कमजोर नहीं पर सकता। मन हमेशा एक अजीब सी आशंका से ग्रसित रहता है मगर औरों के सामने सामान्य व्यवहार करना पड़ता है। जिस मेडिकल रिपोर्ट को देखकर खुद कई सारी बीमारियाँ ज़ेहन में आने लगती हैं, उसी रिपोर्ट को दिखाकर अपने परिवार को आश्वश्त करता हूँ कि कुछ भी नहीं है। आने वाले रिपोर्ट का हवाला देकर कुछ घंटे के लिए अपने मन के और अपने परिवार के डर को थोड़ी देर के लिए टालता हूँ। एक रिपोर्ट आता है, कई बीमारियों की आशंका ख़त्म होती है, मन थोड़ा हल्का होता है मगर एक बार फिर, डराने के लिए 2-4 नयी बीमारियाँ ज़ेहन में आने लगती हैं जो शायद पहले वाले से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं। मन सोचने लगता है कि क्यूँ की इतनी पढाई। क्या मिला पढ़कर इतना? पढ़ा तो सामान्य बीमारियों को भी मगर क्यूँ हर वक़्त दिमाग में खराब बीमारी ही पहले दस्तक देती है।
मन को बहलाने के कई उपाय करता रहता हूँ। ऑरकुट और फेसबुक जैसे social networking sites पर घंटों बैठकर दोस्तों से फिजूल की बातें करता हूँ। किसी भी बात को पकड़कर कचड़ा करता रहता हूँ। दिखाता हूँ कि कितना खुश हूँ, मगर...। अपने डर का क्या करूं कुछ समझ नहीं आता। अब तो सारे दोस्त भी पक से गए हैं। खुद भी पक गया हूँ मन को बहलाने के एक ही बहाने से। ब्लॉग लिखने और पढने का कोई मन नहीं कर रहा। किताब खोलता हूँ तो घड़ी-घड़ी उन पन्नों के तरफ ही चला जाता हूँ जहां फिर से उन डराने वाली बीमारियों से सामना होने लगता है। मन सहम कर रह जाता है। कुछ नहीं कर पाता। आज हिम्मत करके अपने इस डर को यहाँ निकालकर लिख दिया है। शायद आप सब के साथ बांटने से थोडा कम हो जाए डर। शायद उन ग्रहों की अवधि समाप्त हो गयी हो। शायद अब कोई विपत्ति हमारा दरवाजा न खटखटाए। शायद...